No one is above the law.. Honey Singh got reprimanded for

कानून से ऊपर कोई नहीं है.. कोर्ट में पेश नहीं होने पर हनी सिंह को फटकार

कानून से ऊपर कोई नहीं है: अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में हनी सिंह के पेश नहीं होने पर कहा No one is above the law.. Honey Singh got reprimanded for not appearing in court

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : August 28, 2021/12:55 pm IST

No one is above the law
नई दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं अभिनेता यो यो हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर सिंह को कड़ी फटकार लगाई है।

पढ़ें- भूपेश बघेल ही बने रहेंगे सीएम, अगले हफ्ते रायपुर आ सकते हैं राहुल गांधी

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है। यह देखकर आश्चर्य चकित हूं कि इस मामले को कितने हल्के में लिया जा रहा है।’’

पढ़ें- एयरपोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, आरोपी गिरफ्तारसिंह ने चिकित्सीय आधार पर मामले में पेशी से

छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन दाखिल किया था, वहीं उनकी पत्नी शालिनी तलवार अदालत में पेश हुईं। अदालत ने नाखुशी जाहिर करते हुए सिंह के वकील से कहा, ‘‘ हनी सिंह हाजिर नहीं हुए। आपने उनका आय हलफनामा दाखिल नहीं किया है और दलीलों के लिए भी तैयार नहीं हैं।’’

पढ़ें- बेकाबू हो रहा कोरोना, 46,759 नए केस, 509 की मौत..बीते 24 घंटे में 31,374 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सिंह को अदालत में पेश होने का एक अंतिम अवसर दिया और उनसे दोबारा इस तरह का आचरण नहीं करने को कहा। शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है।

पढ़ें- जीरो डेथ रेट की हैट्रिक, रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या भी 50 से नीचे

सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने तलवार की याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए अदालत को बताया कि वह पहले ही आभूषण सहित सभी कीमती सामान अपने साथ ले जा चुकी हैं और वह अपने ससुराल वालों के साथ नोएडा के मकान में 15 दिन में रहने आ सकती हैं।