नवविवाहिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
नवविवाहिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गोंडा (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर टपरा के पास गन्ने के खेत में मैनपुर निवासी पूजा (21) का शव मिला था। उसकी शादी करीब एक माह पहले कुंजलपुर निवासी सुभाष कश्यप से हुई थी। मकर संक्रांति पर वह मायके आई थी। अगले दिन उसका शव मिला था।
उन्होंने बताया कि मृतका की मां अनीता की तहरीर पर पूजा के पूर्व प्रेमी राजकुमार सोनकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके आधार पर सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पूजा और सोनकर का प्रेम प्रसंग था और पूजा की शादी के बाद भी आरोपी उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सोनकर ने पूजा को फोन करके गन्ने के खेत में बुलाया और वहां विवाद के बाद आरोपी ने गला घोटकर पूजा की हत्या कर दी।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook


