आगरा में एक व्यक्ति 70 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार

आगरा में एक व्यक्ति 70 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार

आगरा में एक व्यक्ति 70 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार
Modified Date: January 17, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: January 17, 2025 10:21 pm IST

आगरा, 17 जनवरी (भाषा) आगरा में थाना सैंया और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार देर रात संयुक्त कार्रवाई के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से कथित तौर पर करीब 700 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना सैंया क्षेत्र में ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। इस सूचना पर सैंया थाने के पुलिस निरीक्षक ने एसटीएफ प्रभारी के साथ आरोपी की घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि जाजऊ मोड़ के पास किसी का इंतजार कर रहे आरोपी को पकड़ लिया गया और उसके पास से करीब 700 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है जिसका बाजार मूल्य करीब 70 लाख रुपये बताया जा रहा है। थाना सैंया के प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम पवन उर्फ अंजू बताया जो मथुरा के गांव पुरा का निवासी है। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी युवक के पास से 70 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। भाषा सं.

संतोषसंतोष

 ⁠

लेखक के बारे में