शख्स ने छोटे भाई और भाभी पर चाकू से हमला किया, महिला की मौत
शख्स ने छोटे भाई और भाभी पर चाकू से हमला किया, महिला की मौत
मेरठ (उप्र), एक मई (भाषा) मेरठ जिले में घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर अपनी भाभी की हत्या कर दी और अपने भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना बुधवार शाम को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधुनगर कॉलोनी में हुई और आरोपी इकरामुद्दीन का अपने छोटे भाई राजुद्दीन से झगड़ा हुआ था और झगड़े के दौरान इकरामुद्दीन ने राजुद्दीन के पैर में चाकू घोंप दिया और उसकी पत्नी सायना (40) के सीने और पेट पर चाकू से वार कर दिये।
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सायना को मृत घोषित कर दिया। राजुद्दीन का इलाज किया जा रहा है।
राजुद्दीन की शिकायत के आधार पर इकरामुद्दीन और उसकी पत्नी नजमा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने कहा, ”घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।”
पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook



