अमेठी में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
Modified Date: April 3, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: April 3, 2025 5:16 pm IST

अमेठी (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले के जायस क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जायस थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर कासिमपुर हॉल्ट के पास आदर्श नामक 18 वर्षीय युवक पटरी पार कर रहा था, तभी वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि आदर्श जायस स्थित मुशर्रफ नगर का निवासी था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में