उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
Modified Date: June 22, 2025 / 09:08 am IST
Published Date: June 22, 2025 9:08 am IST

देवरिया (उप्र), 22 जून (भाषा) देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार की रात करीब आठ बजे बरहज-भटनी पैसेंजर ट्रेन में हुआ। मृतक की पहचान पिपरा भूली गांव निवासी दुर्गेश प्रसाद (35) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार शनिवार को दुर्गेश बरहज बाजार गया था और वापसी में रात करीब आठ बजे बरहज-भटनी पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था।

 ⁠

उसने बताया कि अपने गांव के पास पहुंचने पर वह ट्रेन से बाहर झांकने लगा तभी उसका हाथ छूट गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर बरहज पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को मृतक के पास सतराव स्टेशन का टिकट और आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना खारी

खारी


लेखक के बारे में