अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Modified Date: August 15, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: August 15, 2025 4:46 pm IST

अमेठी (उप्र) 15 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के इंहौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इंहौना थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर चिलौली के पास शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि लगभग 30 वर्ष के युवक की इस हादसे में मौत हो गई।

थाना इंहौना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

 ⁠

भाषा सं आनन्द पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में