पटाखे सुखाये जाने के दौरान हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
पटाखे सुखाये जाने के दौरान हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
उन्नाव (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) उन्नाव जिले में मंगलवार को पटाखे सुखाये जाने के दौरान उनमें विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मौरावां थानाक्षेत्र में पारा गांव के बाहर एक खुले मैदान में पटाखे सुखाये जाने के दौरान उनमें जोरदार विस्फोट हो गया तथा इस घटना में शिवचरण (55) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शिवचरण पारा गांव का ही निवासी था और पटाखा निर्माण का काम कर रहा था।
उन्होंने कहा कि विस्फोट किस कारण हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है तथा प्रथम दृष्टया यह जांच का विषय है कि कहीं पटाखा बनाने के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं की गई।
भाषा सं सलीम नरेश राजकुमार
राजकुमार

Facebook



