छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद
छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद
मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर की विशेष पॉक्सो अदालत ने छह साल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
विशेष शासकीय अधिवक्ता प्रदीप बाल्यान ने बताया कि विशेष न्यायाधीश मंजुला भलोटया ने अभियुक्त अंकित पर 50,000 रुपये जुर्माना भी लगाया और आदेश दिया कि जुर्माने की राशि पीड़िता को उपलब्ध कराई जाए।
बाल्यान ने बताया कि रतनपुरी थानाक्षेत्र के मझहीदपुर गांव में 18 जनवरी, 2016 को जब छह वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तब पड़ोस में रहने वाले अंकित ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
भाषा सं राजेंद्र राजकुमार
राजकुमार

Facebook



