बिजनौर में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई को गोली मारी
बिजनौर में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई को गोली मारी
बिजनौर (उप्र) दो अप्रैल (भाषा) बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे थाना हल्दौर क्षेत्र में शीतल चौहान (30) अपने भाई मानवेन्द्र को उसकी दुकान पर खाना देने जा रहा था तभी शीतल के साले शाहजेब ने उसके गले पर तमंचे से गोली मार दी।
एएसपी ने बताया कि शीतल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपी शाहजेब को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शीतल ने तीन वर्ष पूर्व शाहजेब की बहन से प्रेम विवाह किया था।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



