बरेली में मैनेजमेंट कॉलेज के मालिक को छात्र ने मारी गोली, हालत गम्‍भीर

बरेली में मैनेजमेंट कॉलेज के मालिक को छात्र ने मारी गोली, हालत गम्‍भीर

बरेली में मैनेजमेंट कॉलेज के मालिक को छात्र ने मारी गोली, हालत गम्‍भीर
Modified Date: April 26, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: April 26, 2023 4:58 pm IST

बरेली (उप्र) 26 अप्रैल (भाषा) बरेली के एक निजी प्रबंधन कॉलेज में बी फार्मा के छात्र ने कथित रूप से खुद को निलम्बित किये जाने से नाराज होकर बुधवार को अपने संस्‍थान के मालिक को गोली मार दी, उसे गम्‍भीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरेली शहर के लोटस इंस्टीट्यूट में मना होने के बावजूद मोबाइल फोन ले जाने पर बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र श्रेष्ठ सैनी को कुछ दिन पहले कक्षा से निलम्बित कर दिया गया था।

आरोप है कि सैनी आज भी मोबाइल फोन ले गया था, इसी बात को लेकर संस्थान के मालिक अभिषेक अग्रवाल ने उसे फटकार लगायी थी। इससे तैश में आये छात्र ने दोपहर में अग्रवाल के केबिन में जाकर उनकी कनपटी पर गोली मार दी और भाग गया।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि अग्रवाल को गंभीर रूप से घायल अवस्था में भोजीपुरा स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जाती है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में