चुनाव के लिए रचाई शादी, कांग्रेस ने दिया धोखा तो उठाया ये कदम
चुनाव के लिए रचाई शादी, कांग्रेस ने नहीं दिया धोखा तो उठाया ये कदम
उत्तरप्रदेश। Married for election : उत्तरप्रदेश के निकाय चुनाव के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। बीते दिनों भारत के सबसे बड़े प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ ही इस बार रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गई। इसके बाद इस मामले में एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया।
दरअसल, रामपुर के नगर पालिका की अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गई। लेकिन आरक्षण से पहले इस सीट से कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व नगर अध्यक्ष मामून शाह खान ने टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही बताया गया कि मामून शाह ने चुनाव लड़ने का मना बना लिया था। तो उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया।
शादी की फिर कांग्रेस से दे दिया इस्तीफा
Married for election : मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मामून शाह खान ने सना खानम से शादी कर ली और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। आज उन्होंने पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी के रामपुर कार्यालय पहुंचकर आप की सदस्यता ली। इतना ही नहीं इस दौरान उनके दर्जनों समर्थकों ने भी आप की सदस्यता ली है। इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता फैसल खान लाला ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Read More : तीन महीने में जमकर बिकी Volvo की ये शानदार कार, इस इलेक्ट्रिक कार ने भी मचाया धमाल
Married for election : चुनाव के लिए की शादी
बताया जा रहा है कि मीडिया से बात करते हुए मामून शाह खान ने कहा कि ‘शनिवार को मेरी शादी हुई। ऐसे मुबारक महीने में मुझे जीवनसाथी मिला। रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण ऑप्शन था कि चुनाव के लिए 5 साल तक इंतजार किया, लेकिन काम करने का मन था।

Facebook



