दहेज को लेकर विवाद में विवाहिता की गला काटकर हत्या, सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार

दहेज को लेकर विवाद में विवाहिता की गला काटकर हत्या, सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार

दहेज को लेकर विवाद में विवाहिता की गला काटकर हत्या, सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: August 19, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: August 19, 2025 6:50 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 19 अगस्त (भाषा) गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में दहेज को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को एक विवाहिता की गला काटकर हत्या कर दी गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित सक्सेना ने यहां बताया कि मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में दहेज विवाद को लेकर स्वाति नामक 26 वर्षीय महिला की उसके पति जितेंद्र ने कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि स्वाति की शादी दिसंबर 2022 में जितेंद्र से हुई थी।

 ⁠

सक्सेना ने बताया कि स्वाति के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनकी बेटी को उसके पति और ससुराल के लोग पर्याप्त दहेज न लाने का आरोप लगाते हुए अक्सर प्रताड़ित करते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पर चोट के कई निशान थे।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में स्वाति के पति जितेंद्र समेत ससुराल के छह सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सक्सेना ने बताया कि जितेंद्र फरार है जबकि उसके माता, पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में