Minor Girl Raped: मैं तुमसे शादी करके कथावाचक बना दूंगा…17 साल की नाबालिग से कथावाचक ने बनाए संबंध, गिरफ्तार

Man arrested for raping Punjab woman : पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने आरोप में कहा कि जब उसने शास्‍त्री का विरोध किया तो कथावाचक बनाने तथा उससे शादी करने का वादा किया।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 03:07 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 04:42 PM IST

Man arrested for raping Punjab woman : मथुरा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन थाने की पुलिस ने यहां के एक स्‍थानीय कथावाचक को पंजाब की रहने वाली एक युवती को शादी करने और कथावाचक बनाने का झांसा देकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पंजाब के आनन्दपुर साहिब की रहने वाली युवती (घटना के वक्त नाबालिग) को शादी करने तथा कथावाचक बनाने का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले वृन्दावन निवासी कथावाचक गोविन्द वल्लभ शास्त्री को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

read more: Balrampur News: मां की ममता हुई शर्मसार, घने जंगल के बीच झाड़ियों में मिला नवजात, सूचना मिलते ही पुलिस सहित पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि वृन्दावन के गोपीनाथ बाजार, नन्दीवाड़ी निवासी कथावाचक गोविन्द वल्लभ शास्त्री से नौ अगस्त 2011 को वह यहां मिली थी और तब कथावाचक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उस समय पीडि़ता 17 साल की नाबालिग थी।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने आरोप में कहा कि जब उसने शास्‍त्री का विरोध किया तो कथावाचक बनाने तथा उससे शादी करने का वादा किया।

read more: Petrol Pump Strike: 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में नहीं मिलेगा पेट्रोल, बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

आरोप में कहा गया है कि इसके बाद आठ दिसम्बर 2016 को एक बार फिर कथावाचक बनाने का झांसा देकर वृन्दावन बुला लिया और अपने घर में रखने के बजाए अलग मकान में ठहराया। कथावाचक ने तब भी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद न तो कथावाचक का प्रशिक्षण दिया और न ही उससे शादी की।

वृंदावन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी गोविन्द वल्लभ शास्त्री को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।