newborn found in bushes in the middle of dense forest

Balrampur News: मां की ममता हुई शर्मसार, घने जंगल के बीच झाड़ियों में मिला नवजात, सूचना मिलते ही पुलिस सहित पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Balrampur News: मां की ममता हुई शर्मसार, घने जंगल के बीच झाड़ियों में मिला नवजात, सूचना मिलते ही पुलिस सहित पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Edited By :   Modified Date:  September 29, 2023 / 04:20 PM IST, Published Date : September 29, 2023/4:20 pm IST

अरूण सोनी, बलरामपुर:

Newborn Found In The Forest: बलरामपुर जिले के कोटसरी गांव के जंगल के झाड़ियां में नवजात बच्ची पाई गई। नवजात बच्ची के झाड़ियों में होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमल हरकत में आई और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर बच्ची का झाड़ियों से रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित  जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Read More: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: सीएम भूपेश बघेल की पहल से संवरी अन्नदाताओं की जिंदगी, किसान न्याय योजना से किसान बन रहे समृद्ध…

जंगल के बीच झाड़ियों में छोड़ा 

बलरामपुर जिले के डबरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोटसरी गांव में मां की ममता शर्मसार हुई है। आखिर एक मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि अपने कोख से जन्म लेने वाली बच्ची को घने जंगल के बीच झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ सकती है। कोटसरी गांव के जंगल में नवजात बच्ची की रोने की आवाज जंगल गए लोगों को सुनाई दी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गांव के प्रमुख जनों दी।

Read More: MP Patwari strike ends: प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल खत्म, सरकार से आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे पटवारी

किया गया सफल रेस्क्यू

प्रमुख जनों के द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को दी सूचना दी गई। बलरामपुर बीएमओ के मार्गदर्शन में झाड़ी से बच्ची का सफल रेस्क्यू किया गया और उसे जिला चिकित्सालय एसएनसीयू वार्ड में लाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची का इलाज चल रहा है।

Read More: Vidisha News: झाड़ू लगा रहे ये शख्स कोई सफाई कर्मचारी नहीं…बल्कि हैं CMO, जानिए क्यों हाथ में झाड़ू थामकर कर रहे नाली की सफाई

Newborn Found In The Forest: वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर एवं डॉ. शांति नंदन कुजूर ने बताया कि बच्ची को जब यहां लाया गया था तो उसके शरीर में कहीं-कहीं हल्के घास पत्ते लगे हुए थे जिसे तत्काल साफ कर इलाज शुरू किया गया। बताया गया कि बच्ची अब खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि समय रहते बच्ची को यहां लाया गया जिस वजह से बच्ची का जान बचाई जा सकी है। अब बच्ची की चाइल्डलाइन की निगरानी में उसकी देखरेख की जा रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp