उप्र : मथुरा में महिला पुलिसकर्मियों पर भद्दी टिप्पणी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

उप्र : मथुरा में महिला पुलिसकर्मियों पर भद्दी टिप्पणी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

उप्र : मथुरा में महिला पुलिसकर्मियों पर भद्दी टिप्पणी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
Modified Date: February 5, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: February 5, 2025 10:35 pm IST

मथुरा (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बलदेव कस्बे में पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि मंगलवार को दो महिला पुलिसकर्मी मोती बाजार से होकर जा रहीं थीं कि तभी पीछे से बिना नंबर की एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने बार-बार हॉर्न बजाते हुए छींटाकशी और भद्दी टिप्पणी करना शुरू कर दी। वे रीढ़ा तिराहे से मेन बाजार तक इसी प्रकार चले आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे धक्का देकर भागने लगे। तभी बाजार में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों से झगड़ा करते देख उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

 ⁠

पुलिस ने आरोपी राजेश, ब्रजवीर व आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में