Dhirendra Shastri News : पदयात्रा के दौरान फिर बिगड़ी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत, हो रही ये तकलीफें, डॉक्टरों ने अब हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन पदयात्रा मथुरा पहुंचते ही फिर बाधित हुई, क्योंकि उनकी तबीयत तेज बुखार, कम BP और सांस लेने में दिक्कत के कारण बिगड़ गई। डॉक्टरों के अनुसार वे पदयात्रा के पहले दिन से ही अस्वस्थ हैं, लेकिन दवा लेने और आराम करने से लगातार इंकार कर रहे हैं।
Dhirendra Shastri News / Image Source : IBC24
- मथुरा पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत फिर बिगड़ी तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत।
- डॉक्टरों का दावा वे यात्रा के पहले दिन से ही अस्वस्थ, लेकिन इलाज लेने को तैयार नहीं।
- फेफड़ों में धूल जमने और कम BP के कारण डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रख रही है
Dhirendra Shastri News मथुरा: दिल्ली के छतरपुर इलाके मौजूद कात्यायनी माता मंदिर से शुरू हुई बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन पदयात्रा का आज आठवां दिन है। उनकी यात्रा मथुरा पहुंच गई। इस दौरान एक बार फिर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई। तेज बुखार, बीपी और सांस लेने में उन्हें तकलीफ हो रही थी । उन्होंने बीच सड़क पर ही रुककर आराम किया। यात्रा में साथ चल भक्तों ने उन्हें राहत देने की पूरी कोशिश की।
Dhirendra Shastri News धीरेंद्र शास्त्री का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि महाराज की तबीयत यात्रा के पहले दिन से ही ठीक नहीं है, लेकिन वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे ताकि यात्रा न रुके नहीं। डॉक्टर के अनुसार महाराज चार कदम चलने पर ही थक जा रहे हैं, फिर भी वे कोई दवा लेने को तैयार नहीं हैं। इस समय वे आराम कर रहे हैं और उन्हें लगभग 100 डिग्री बुखार है। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। उनके फेफड़ों में धूल काफी ज्यादा जमा हो गई है। डॉक्टरों ने उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया। साथ ही उनका बीपी भी काफी कम हो गया था, जिसकी वजह से टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
दो दिन पहले भी हुई थी तबीयत खराब
Dhirendra Shastri News आपको बता दें कि दो दिन पहले भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने आराम न करके पदयात्रा को जारी थी ।

Facebook



