Mathura News: सात फेरे लेने के बाद ही टूटी दुल्हन की शादी, दूल्हे के कपड़े फाड़े फिर जमकर हुई पिटाई
Mathura News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे अंकित वर्मा ने स्वयं का मकान और बढ़िया नौकरी होने का झूठा झांसा देकर शादी तय की थी।
Mathura News, image source: file image
- 'शादी डॉट कॉम' से बना रिश्ता
- झूठे वादे करना पड़ा भारी
- दो लाख में हुआ रिश्ते का अंत
मथुरा: Mathura News, यूपी के मथुरा से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर सात फेरे लेने के महज दो घंटे अंदर ही दुल्हन की शादी टूट गई। बताया जा रहा है कि चढ़ाव में गहने नहीं लाने पर यह विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा अंकित वर्मा को बुरी तरह पीट दिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और बंधक बना लिया। फिर दूल्हे के लोगों ने रातभर चले हंगामे के बाद दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये देकर मामला शांत करवाया और समझौता हुआ।
‘शादी डॉट कॉम’ से बना रिश्ता
बताया जा रहा है कि यह शादी ‘शादी डॉट कॉम’ के माध्यम से जुड़ी थी। दूल्हा अंकित वर्मा मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में मथुरा के गली सुनारान में किराए के मकान पर रहता था। दुल्हन पक्ष के लोग पिछले चार दिनों से मथुरा में रुके हुए थे। दूल्हे के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
झूठे वादे करना पड़ा भारी
बताया गया कि फेरे होने के बाद, जैसे ही दुल्हन पर जेवर न चढ़ाने की बात आई, विवाद भड़क उठा और मामला हिंसक हो गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे अंकित वर्मा ने स्वयं का मकान और बढ़िया नौकरी होने का झूठा झांसा देकर शादी तय की थी। विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। रातभर गेस्ट हाउस में हंगामा चलता रहा।
दो लाख में हुआ रिश्ते का अंत
रातभर चले हंगामे के बाद दूल्हे के बहनोइयों ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया। उन्होंने दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये की राशि देकर समझौता किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस समझौते के साथ ही फेरे पड़ने के कुछ ही घंटे बाद यह रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोग भी वहां से जा चुके हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- Indore Triple Talaq News: पति ने व्हाट्सएप पर भेजा ‘तलाक-तलाक-तलाक’, फिर पत्नी से तोड़ दिया रिश्ता, अब पुलिस ने दर्ज की FIR
- Guru Nanak Jayanti: इस बार कब मनाई जाएगी गुरू नानक जयंती? कल या परसों? जानिए गुरु पर्व का पूरा इतिहास और महत्व
- Indore Raja Raghuvanshi News: न कपड़ा, न कागज… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ‘दाओ’ को साफ करने का तरीका, जिसने पुलिस को भी हिलाकर रख दिया…
- Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा! दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, इतने लोगों के मौत की खबर…

Facebook



