Mathura News: सात फेरे लेने के बाद ही टूटी दुल्हन की शादी, दूल्हे के कपड़े फाड़े फिर जमकर हुई पिटाई

Mathura News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे अंकित वर्मा ने स्वयं का मकान और बढ़िया नौकरी होने का झूठा झांसा देकर शादी तय की थी।

Mathura News: सात फेरे लेने के बाद ही टूटी दुल्हन की शादी, दूल्हे के कपड़े फाड़े फिर जमकर हुई पिटाई

Mathura News, image source: file image

Modified Date: November 4, 2025 / 05:15 pm IST
Published Date: November 4, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'शादी डॉट कॉम' से बना रिश्ता
  • झूठे वादे करना पड़ा भारी
  • दो लाख में हुआ रिश्ते का अंत

मथुरा: Mathura News, यूपी के मथुरा से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर सात फेरे लेने के महज दो घंटे अंदर ही दुल्हन की शादी टूट गई। बताया जा रहा है कि चढ़ाव में गहने नहीं लाने पर यह विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा अंकित वर्मा को बुरी तरह पीट दिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और बंधक बना लिया। फिर दूल्हे के लोगों ने रातभर चले हंगामे के बाद दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये देकर मामला शांत करवाया और समझौता हुआ।

‘शादी डॉट कॉम’ से बना रिश्ता

बताया जा रहा है कि यह शादी ‘शादी डॉट कॉम’ के माध्यम से जुड़ी थी। दूल्हा अंकित वर्मा मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में मथुरा के गली सुनारान में किराए के मकान पर रहता था। दुल्हन पक्ष के लोग पिछले चार दिनों से मथुरा में रुके हुए थे। दूल्हे के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।

झूठे वादे करना पड़ा भारी

बताया गया कि फेरे होने के बाद, जैसे ही दुल्हन पर जेवर न चढ़ाने की बात आई, विवाद भड़क उठा और मामला हिंसक हो गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे अंकित वर्मा ने स्वयं का मकान और बढ़िया नौकरी होने का झूठा झांसा देकर शादी तय की थी। विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। रातभर गेस्ट हाउस में हंगामा चलता रहा।

 ⁠

दो लाख में हुआ रिश्ते का अंत

रातभर चले हंगामे के बाद दूल्हे के बहनोइयों ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया। उन्होंने दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये की राशि देकर समझौता किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस समझौते के साथ ही फेरे पड़ने के कुछ ही घंटे बाद यह रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। गेस्ट हाउस मालिक ने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोग भी वहां से जा चुके हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com