Mau Big Accident News: बड़ा हादसा.. सरकारी बस ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत, मौके पर मची चीख-पुकार
Mau Big Accident News: बुधवार भोर में भी मऊ जिले में एक सड़क हादसा सामने आया था ,यहां के मुरली ढाबा के पास एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी, जिसमें 14 यात्री घायल हो गए थे।
Mau Big Accident News || Image- Social Media Images
- बस-ई रिक्शा टक्कर में तीन की मौत
- चार बच्चे गंभीर रूप से घायल
- सरकारी बस कब्जे में, जांच जारी
Mau Big Accident News: मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में ई-रिक्शा और बस के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि, चार बच्चों समेत सात घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना के संबंध में जानकारी दी। यह हादसा जिले के दशई पोखरा में सामने आया है।
Mau Today Crime News in Hindi: 4 बच्चे भी गंभीर तौर पर घायल
मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि प्रभावित लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि,, “ई-रिक्शा और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। 4 बच्चे घायल हुए हैं। इन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” वाहन और बस को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “बच्चों का इलाज चल रहा है। एक वयस्क घायल है, लेकिन उसका इलाज किया जा रहा है, ड्राइवर अभी हिरासत में नहीं है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।” जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय ई-रिक्शा में 10 लोग सवार थे। पुलिस ने सरकारी बस को कब्जे में ले लिया है।
UP: 3 killed in collision between e-rickshaw, bus in Mau
Read @ANI Story | https://t.co/RYOPHVqS32#Accident #Mau #BusCollision pic.twitter.com/FM2ZFTCdV2
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2025
Mau Latest News in Hindi: बुधवार को पलटी थी बस
Mau Big Accident News: बुधवार भोर में भी मऊ जिले में एक सड़क हादसा सामने आया था ,यहां के मुरली ढाबा के पास एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी, जिसमें 14 यात्री घायल हो गए थे। बस बिहार के गोपालगंज से वाराणसी जा रही थी। हादसे के समय बस में 40–50 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल मऊ भेजा गया था।
घायल यात्रियों का आरोप था कि बस चालक नशे में था, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया और बस पलट गई। कई यात्री मायके जा रहे थे, जबकि कुछ वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए निकले थे। जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि कुल 14 घायलों को भर्ती किया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। उनका उपचार जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- अंतरराष्ट्रीय मंच पर नया तनाव…अमेरिका ने भारत को इस मामले में फिर किया ब्लैकलिस्ट, चीन समेत और भी कई देश शामिल
- ट्रंप लड़कियों के बारे में जानते थे: डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की ओर से जारी एपस्टीन के ईमेल में कहा गया
- मोदी सरकार ने माना, दिल्ली धमाका हादसा नहीं बल्कि ‘आतंकी हमला’.. क्या ऑपरेशन 2.0 की तैयारी में है भारत?

Facebook



