मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, अगली सुनवाई 11 नवंबर को

मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, अगली सुनवाई 11 नवंबर को

मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, अगली सुनवाई 11 नवंबर को
Modified Date: October 28, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: October 28, 2025 5:55 pm IST

बरेली (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) बरेली की एक स्थानीय अदालत ने जिले में पिछले माह हुई हिंसा के मुख्य आरोपी एवं इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है और मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) लवलेश सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रजा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अलका पांडेय के समक्ष पेश किया गया।

रजा 27 सितंबर से फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद है। उसे 26 सितंबर को बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तार किया गया था। हिंसा उस वक्त भड़की जब इकट्ठा हुए रजा के समर्थकों ने पुलिस पर कथित रूप से हमला कर दिया।

 ⁠

शहर के विभिन्न थानों में इस मामले में 10 प्राथमिकियां दर्ज की गईं, जिनमें कोतवाली थाना क्षेत्र की पांच घटनाएं शामिल हैं। मौलाना रजा को इनमें से सात प्राथमिकियों में आरोपी बनाया गया है, जबकि जांच के दौरान तीन अन्य मामलों में भी उसका नाम जोड़ा गया।

रजा को इससे पहले 14 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था, जब उनकी न्यायिक हिरासत 28 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी अगली पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही कराई जाएगी।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में