Mayawati On Akhilesh: “अपने गिरेबान में झांककर देखें सपा, उनका दामन कितना दागदार”, जानें मायावती ने क्यों कही ऐसी बात

Mayawati On Akhilesh सपा प्रमुख अपने गिरेबान में झांकें भाजपा को आगे बढ़ाने में उनका दामन कितना दागदार : मायावती

Mayawati On Akhilesh: “अपने गिरेबान में झांककर देखें सपा, उनका दामन कितना दागदार”, जानें मायावती ने क्यों कही ऐसी बात

Mayawati On Akhilesh

Modified Date: January 7, 2024 / 02:12 pm IST
Published Date: January 7, 2024 12:10 pm IST

Mayawati On Akhilesh: लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बसपा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। मायावती ने कहा कि बसपा पर अनर्गल तंज कसने से पहले सपा प्रमुख को अपने गिरेबान में झांककर जरूर देखना चाहिए कि भाजपा को आगे बढ़ाने व मेलजोल में उनका दामन कितना दागदार है।

Mayawati On Akhilesh: अखिलेश ने शनिवार को बलिया दौरे के दौरान मायावती के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन के मजबूत होने को लेकर पूछे गए सवाल पर ‘मायावती पर भरोसे के संकट’ की बात कही थी।

Mayawati On Akhilesh: अखिलेश के बयान को लेकर मायावती ने ‘एक्‍स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”अपनी व अपनी सरकार की खासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांक कर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दागदार है।”

 ⁠

Mayawati On Akhilesh: मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ”साथ ही, तत्कालीन सपा प्रमुख द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व उपरान्त आर्शीवाद दिए जाने को कौन भुला सकता है और फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भुला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़े तो यह उचित होगा।”

ये भी पढ़ें- UP Crime News: UPSC के नाम पर एटीएस के अधिकारी ने युवती के साथ किया गंदा काम, पत्नी और साथियों ने दिया साथ

ये भी पढ़ें- School Closed: स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई स्कूलों की छुट्टी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...