सरकार जातिवादी और सांप्रदायिक द्वेष की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाये: मायावती |

सरकार जातिवादी और सांप्रदायिक द्वेष की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाये: मायावती

सरकार जातिवादी और सांप्रदायिक द्वेष की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाये: मायावती

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2025 / 01:41 PM IST
,
Published Date: April 26, 2025 1:41 pm IST

लखनऊ, 26 अप्रैल (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जातिवादी और सांप्रदायिक द्वेष की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की।

बसपा प्रमुख ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय है।”

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए।”

मायावती ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर तथा आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आंतरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, राज्य सरकार को असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर समाज में जातिवादी व सांप्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने से सख्ती से रोकना चाहिए।”

भाषा आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)