Death in Marriage : बहन की हल्दी के दौरान नाचते-नाचते लड़की की मौत, मची चीख-पुकार, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
Death in Marriage : कुछ लड़कियों के साथ चचेरी छोटी बहन रिमशा डांस कर रही है। वह डांस करते-करते गिर गई। उसके बाद उसकी मौत हो गई।
Death in Marriage
Death in Marriage : मेरठ। आजकल शादियों में डांस करना आम बात है लेकिन डांस करते करते आए दिन मौत की घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना यूपी के मेरठ से आई है। जहां लिसाड़ीगेट में एक युवती चचेरी बहन के हल्दी के प्रोग्राम में डांस करते-करते गिर गई और उसकी मौत हो गई। चचेरी बहन के हल्दी के प्रोग्राम में मोहल्ले की कुछ लड़कियों के साथ चचेरी छोटी बहन रिमशा डांस कर रही है। वह डांस करते-करते गिर गई। उसके बाद उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। घरवालों ने लड़की को उठाने की कोशिश की, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार देर रात की है। वीडियो रविवार दोपहर सामने आया।
आसपास के लोगों के अनुसार मृतक रिमशा को दौरा पड़ने की बीमारी थी, और उसका इलाज भी चल रहा था। मृतक रिमशा के परिवार वालों का कहना है कि डांस के दौरान उसे दौरा पड़ा था जिसके चलते वह गिरी और उसकी मौत हो गई। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह कहना है कि इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं हैं।
मेरठ में डांस करते हुए लड़की की मौत.
इस तरह की मौतें हर रोज़ हो रही है लेकिन ज़िम्मेदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आप देखिए लड़की कैसे हंसी ख़ुशी से नाच रही है और अचानक गिर जाती है. pic.twitter.com/G4hbkZh8rj
— Priya singh (@priyarajputlive) April 28, 2024

Facebook



