महबूबा मुफ्ती पहले अपनी राजनीतिक स्थिति समझें : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी

महबूबा मुफ्ती पहले अपनी राजनीतिक स्थिति समझें : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी

महबूबा मुफ्ती पहले अपनी राजनीतिक स्थिति समझें : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी
Modified Date: November 17, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: November 17, 2025 6:43 pm IST

बागपत (उप्र), 17 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के हालिया राजनीतिक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि महबूबा मुफ्ती को पहले यह समझना चाहिए कि वह स्वयं किस राजनीतिक स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि महबूबा कभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनावी तालमेल करती हैं और कभी ऐसे बयान देती हैं, जिनसे जनता भ्रमित होती है।

मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागपत जिले के हेलीपैड पर उतरने के बाद चौधरी संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मुफ्ती यह स्पष्ट नहीं कर पा रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में वह किस तरह की राजनीति करना चाहती हैं।

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने कहा, “उन्हें खुद तय करना होगा कि कौन सी लकीर लंबी खींचनी है और कौन सी छोटी। जनता सब देख रही है।”

महबूबा मुफ्ती ने हालिया बयान में कहा था, ‘‘कश्मीर की आवाज अब लाल किले के सामने सुनाई दे रही है।”

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि वह विवादों में पड़ना नहीं चाहते, लेकिन यह सच है कि जम्मू-कश्मीर का नागरिक परिस्थितियों को पूरी समझदारी से परखता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और सुरक्षा के लिए लोगों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं और “इन कुर्बानियों में कभी स्वार्थ नहीं रहा।”

उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता छोटी-बड़ी चर्चाओं से भले प्रभावित हो जाएं, लेकिन हिंसा, अशांति या बाहरी हस्तक्षेप जैसे मुद्दों पर कभी भावनात्मक वोटिंग नहीं करता।

चौधरी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा अब पूरा किया जाना चाहिए।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में