Woman elopes with daughter’s fiancé: अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भागी महिला, एक हफ्ते बाद तय थी शादी

Middle-aged woman elopes with daughter's fiancé in Aligarh: अलीगढ़ में अधेड़ उम्र की महिला बेटी के मंगेतर के साथ भागी

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 07:58 PM IST

UP News, image source: ibc file image

HIGHLIGHTS
  • घटना से दोनों परिवार सदमे में
  • पुलिस भागे हुए जोड़े की तलाश कर रही

अलीगढ़: woman elopes with daughter’s fiancé अलीगढ़ जिले में अधेड़ उम्र की महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ कथित रूप से भाग गई । यह घटना उसकी बेटी और युवक की शादी से एक हफ्ते पहले हुई है। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं और पुलिस अब भागे हुए जोड़े की तलाश कर रही है।

दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पत्नी तीन लाख रुपये और पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई। उन्होंने कहा कि युवक के साथ उनकी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह था और इसके लिए यह जेवरात बनवाए गए थे।

read more:  CM Omar Abdullah on Waqf Law: ‘जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन से बाहर करते रहेंगे..’ वक्फ कानून पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

woman elopes with daughter’s fiancé कुमार ने कहा, ‘मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।’ महिला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवक पड़ोसी गांव का निवासी है।

मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

युवक रविवार सुबह अपने पिता से यह कहकर घर से निकला कि ‘कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।’ उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि युवक वहां नहीं था – और न ही युवती की मां। इसके बाद युवक के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

read more: Hina Khan Hot Pic: डीप नेक गाउन में लाल गुलाब का फूल लगी हिना खान, देखें खूबसूरत तस्वीरें n 

घटना की पुष्टि करते हुए,थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा, ‘हमें एक शिकायत मिली है और हम जोड़े का पता लगाने के लिए खोज कर रहे हैं। उनके मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’