CM Omar Abdullah on Waqf Law | Source : ANI
श्रीनगर। CM Omar Abdullah on Waqf Law: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों वक्फ कानून को लेकर सियासी बवाल मचा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस पर बहस करना चाहते हैं लेकिन स्पीकर ने इजाजत नहीं दी। तीन दिनों तक हंगामे के बाद बुधवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन को बाहर करते रहेंगे।
संसद ने जो वक्फ बिल पास किया उससे जम्मू-कश्मीर की आबादी के एक बहुत बड़े तबके को ठेस पहुंची। ये सत्र खत्म हुआ। आगे जाकर इस बिल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जो करना होगा उसके बारे में हमारी पार्टी के प्रवक्ता आपको बताएंगे… विधानसभा में अजीब अजीब बातें हुई। मेरे खिलाफ आज वो लोग बात कर रहे हैं जिन्होंने भाजपा की गोद में बैठकर दूध और टॉफी की बात की। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की तबाही की…”
वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “वक्फ बिल को लेकर यहां के लोग नाराज है उनको लगता है कि उनके मज़हबी मामलो में हुकूमत दखल दे रही है। हम सब इस बिल से परेशान हुए और हमें लगा कि इसकी जरूरत नहीं थी। हर मजहब के अपने-अपने दायरे हैं लेकिन इस बिल के तहत गैर-मुसलमानों को कहा जा रहा है कि आप रिव्यू कर सकते हो कि वक्फ की गतिविधि क्या है। मुझे बताए क्या आप गैर-हिंदुओं को किसी साइन बोर्ड में डालते हो। लेकिन वक्फ बिल के तहत ये किया गया जो कि गलत है। अब पार्टी इसे सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। तो अब कोर्ट फैसला करें।”
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…वक्फ बिल को लेकर यहां के लोग नाराज है उनको लगता है कि उनके मज़हबी मामलो में हुकूमत दखल दे रही है…हम सब इस बिल से परेशान हुए और हमें लगा कि इसकी जरूरत नहीं थी…हर मजहब के… pic.twitter.com/7sdNfaVMPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025