CM Omar Abdullah on Waqf Law: ‘जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन से बाहर करते रहेंगे..’ वक्फ कानून पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

संसद ने जो वक्फ बिल पास किया उससे जम्मू-कश्मीर की आबादी के एक बहुत बड़े तबके को ठेस पहुंची!CM Omar Abdullah on Waqf Law

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 07:18 PM IST

CM Omar Abdullah on Waqf Law | Source : ANI

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर में इन दिनों वक्फ कानून को लेकर सियासी बवाल मचा है।
  • तीन दिनों तक हंगामे के बाद बुधवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
  • जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन को बाहर करते रहेंगे-उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर। CM Omar Abdullah on Waqf Law: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों वक्फ कानून को लेकर सियासी बवाल मचा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस पर बहस करना चाहते हैं लेकिन स्पीकर ने इजाजत नहीं दी। तीन दिनों तक हंगामे के बाद बुधवार को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन को बाहर करते रहेंगे।

संसद ने जो वक्फ बिल पास किया उससे जम्मू-कश्मीर की आबादी के एक बहुत बड़े तबके को ठेस पहुंची। ये सत्र खत्म हुआ। आगे जाकर इस बिल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जो करना होगा उसके बारे में हमारी पार्टी के प्रवक्ता आपको बताएंगे… विधानसभा में अजीब अजीब बातें हुई। मेरे खिलाफ आज वो लोग बात कर रहे हैं जिन्होंने भाजपा की गोद में बैठकर दूध और टॉफी की बात की। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की तबाही की…”

read more: US-China Tariff Row: ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में जिनपिंग का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84% टैरिफ, बढ़ोतरी 10 अप्रैल से होगी लागू 

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “वक्फ बिल को लेकर यहां के लोग नाराज है उनको लगता है कि उनके मज़हबी मामलो में हुकूमत दखल दे रही है। हम सब इस बिल से परेशान हुए और हमें लगा कि इसकी जरूरत नहीं थी। हर मजहब के अपने-अपने दायरे हैं लेकिन इस बिल के तहत गैर-मुसलमानों को कहा जा रहा है कि आप रिव्यू कर सकते हो कि वक्फ की गतिविधि क्या है। मुझे बताए क्या आप गैर-हिंदुओं को किसी साइन बोर्ड में डालते हो। लेकिन वक्फ बिल के तहत ये किया गया जो कि गलत है। अब पार्टी इसे सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। तो अब कोर्ट फैसला करें।”

 

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 क्या है?

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 एक नया बिल है जिसमें वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और निगरानी को लेकर बदलाव किए गए हैं। इसके तहत गैर-मुसलमानों को वक्फ की गतिविधियों का रिव्यू करने का अधिकार दिया गया है, जिसे लेकर जम्मू-कश्मीर में विरोध हो रहा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक वक्फ बिल के बारे में क्या कहना चाहते थे?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक इस बिल पर सदन में बहस करना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने उनकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद विधानसभा में हंगामा हुआ और सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

उमर अब्दुल्ला ने वक्फ बिल पर विरोध क्यों किया?

उमर अब्दुल्ला ने वक्फ बिल पर विरोध करते हुए कहा कि यह बिल जम्मू-कश्मीर के लोगों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और गैर-मुसलमानों को वक्फ की गतिविधियों पर रिव्यू करने का अधिकार देना गलत है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाएगी।

क्यों वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर में विवाद है?

वक्फ कानून के तहत गैर-मुसलमानों को वक्फ की गतिविधियों का रिव्यू करने का अधिकार देने के कारण वहां की जनता में विरोध हो रहा है। लोगों का मानना है कि इस बिल के तहत सरकार धार्मिक मामलों में दखल दे रही है।