हाथरस में खनन माफिया ने अधिकारी के गार्ड पर हमला किया

हाथरस में खनन माफिया ने अधिकारी के गार्ड पर हमला किया

हाथरस में खनन माफिया ने अधिकारी के गार्ड पर हमला किया
Modified Date: August 7, 2025 / 05:36 pm IST
Published Date: August 7, 2025 5:36 pm IST

हाथरस (उप्र), सात अगस्त (भाषा) हाथरस जिले में कथित तौर पर अवैध खनन सामग्री ले जा रहे एक डंपर ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे खनन अधिकारी के गार्ड पर माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बदमाश डंपर लेकर मौके से फरार हो गए।

उनके मुताबिक, यह घटना बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे हुई जब खनन अधिकारी सौरभ कुमार अपनी टीम के साथ सहपऊ थाना क्षेत्र के करैया गांव के पास नियमित निरीक्षण पर थे।

 ⁠

कुमार ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे एक डंपर को देखा और उसे रोकने का प्रयास किया। उनके मुताबिक, उसी समय, डंपर के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टीम का विरोध किया, अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके गार्ड धर्मवीर के साथ मारपीट की।

उन्होंने कहा, ‘अफरा-तफरी का फायदा उठाकर माफिया डंपर और स्कॉर्पियो के साथ मौके से भाग गया।’

घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

खनन अधिकारी ने पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित पाठक ने पुष्टि की है कि खनन अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं जफर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में