UP Crime : मां के पक्ष में बोल रही थी नाबालिग बेटी, गुस्साए पिता ने कर दी हत्या, एक महीने बाद ऐसे खुला राज

मां के पक्ष में बोल रही थी नाबालिग बेटी, गुस्साएं पिता ने कर दी हत्या, Minor daughter was speaking in favor of her mother, angry father killed her

  • Reported By: it dept

    ,
  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 01:17 AM IST

UP Crime

लखनऊः UP Crime  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक गांव में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने लाश को घर में कब्र खोदकर दफन कर दिया और उसमें नमक भी डाला। बेटी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह अपने मां और पिता के बीच झगड़े में मां का साथ दिया था। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Joe Biden Congratulates PM Modi : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, अमेरिका राष्ट्रपति ने दी बधाई 

UP Crime मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 6 मई का है। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सुहावा गांव का रहने वाला रामसजीवन शराब पीकर घर में अक्सर झगड़ा करता था। 6 मई को भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रामसजीवन ने अपनी पत्नी सुनीता को बहुत मारा। इसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई। दो दिन बाद सुनीता जब घर आई तो अपनी बेटी की खोजबीन शुरू की। जब बेटी नहीं मिली तो अपने पति राम सजीवन से पूछा, लेकिन उसने कही चली गई है कहकर बात को टाल दिया। इसके बाद सुनीता थाने पहुंची और अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी कि मृतका के भाइयों ने पुलिस को पूरा घटना क्रम बता दिया। पुलिस ने रामसजीवन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल लिया। फिलहाल एसीपी मोहनलालगंज की निगरानी में एक महीने बाद बुधवार को पुलिस ने शव को बरामद कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Read More : Contract Employees Latest News: संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, निकाले जाएंगे नौकरी से, शुरू हुई प्रक्रिया

कब्र में डाला था नमक

मृतका के भाईयों ने बताया कि उसके पापा ने बताया था कि तुम्हारी बहन मर गई है उसके गले पर हाथ के निशान थे बहन का गला दबाकर हत्या कर दी फिर हम दोनों भाइयों को घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा रहने को कहा ,डरे सहमे भाईयों की एक नहीं चली। पिता के आदेश के अनुसार चलता रहा और पूरी घटना चोरी छिपे देखता रहा। पिता ने घर में ही बहन के शव को जमीन के नीचे गाड़ दिया और नमक भी डाल दिया। सारा माजरा चोरी छिपके देखने के बाबजूद मुंह तक नहीं खोला क्योंकि भय था कि मुझे भी हत्या न कर दें।

Read More : Nia Sharma Hot Photos: एक्ट्रेस ने मरून ड्रेस में जमकर काटा बवाल, फैंस बोले- गॉर्जियस 

जांच में जुटी पुलिस

घटना में मोहनलालगंज थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मजिस्ट्रेट के समक्ष घर की खोदाई कराकर शव की बरामदगी कर ली गई है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया जाएगा। मां सुनीता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच चल रही है। वहीं, मृतका के पिता रामसजीवन से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp