चंदौली में कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया

चंदौली में कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया

चंदौली में कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया
Modified Date: June 16, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: June 16, 2025 5:48 pm IST

चंदौली (उप्र), 16 जून (भाषा) चंदौली के साहबगंज थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने 10 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रविवार शाम जब यह नाबालिग छात्रा कोचिंग सेंटर पढ़ने गई थी, तब उसके संचालक सौरभ सिंह ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में बलात्कार पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

 ⁠

छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि जब लड़की घर लौटी तो उसने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसके पिता और चाची सेंटर पहुंचे, जहां आरोपी के पिता ने कथित तौर पर उनकी (छात्रा के पिता एवं चाची की) पिटाई की।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अर्जुन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में