मिर्जापुर में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम से झड़प, सात नामजद समेत 57 लोगों पर मुकदमा
मिर्जापुर में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम से झड़प, सात नामजद समेत 57 लोगों पर मुकदमा
मिर्जापुर (उप्र), चार जनवरी (भाषा) मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र के एक गांव में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे विभागीय कर्मचारियों से बहस और झड़प के आरोप में सात नामजद समेत 57 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा शनिवार रात जारी बयान के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द गांव में तीन जनवरी को वन विभाग के कुछ कर्मचारी विभागीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे तभी वहां मौजूद कुछ महिलाओं व अन्य ग्रामीणों से उनकी कहासुनी हो गई, जो बाद में झड़प में बदल गई।
वन विभाग के अधिकारी बिनेंद्र यादव ने बताया कि पौधारोपण के लिए वन विभाग की कुछ भूमि पर पहले खुदाई कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा ट्रैक्टर से उस भूमि की जुताई की जा रही है, सूचना पर जब वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
यादव ने बताया कि इस दौरान कहासुनी और झड़प हुई।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अजय, सिंटू कोल, सुधाकर यादव और जीरा भारती सहित सात नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बयान में कहा कि वन विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले स्थानीय थाने और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी थी।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



