विधायक की पत्नी के अजीबोगरीब कारनामे, सरकारी स्कूल में अपनी जगह भेजतीं है प्राइवेट टीचर, खुद उठाती हैं महीने की पूरी तनख्वाह
MLA's teacher wife replaces herself in school with another teacher उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
MLA's teacher wife replaces herself in school with another teacher
MLA’s teacher wife replaces herself in school with another teacher: हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वैसे भी उत्तर प्रदेश में इस तरह के चौंका देने वाले मामले आना कोई नई बात नहीं है। इस बार एक विधायक की शिक्षिका का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमीरपुर जिले में लक्ष्य बुंदेलखंड जनसेवा समिति ने भाजपा के सदर विधायक की शिक्षिका पत्नी की जगह कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पौथिया में दूसरी महिला के पढ़ाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
विधायक ने पत्नी का लिया पक्ष
मामले में विधायक का कहना है कि उनकी पत्नी बीमार थी जिसका कुछ लोगों ने मुद्दा उठाया है। सरकारी धनराशि का अवैध तरीके से निकालने और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की बात भी कही है। सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति का कहना है कि जिस व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया है। वह पूर्वाग्रह से ग्रसित है। यह विरोधियों से मिले हुए हैं। उनकी पत्नी की तीन- चार दिन से तबीयत खराब थी इसलिए नहीं गईं है।
वीडियो में वह मुस्कराते हुए कह रहीं है कि विधायक की शिक्षिका पत्नी माह में सिर्फ एक दिन हाजिरी लगाने आतीं है। उनके स्थान पर उनका कार्य श्रेया सचान देखती हैं। विद्यालय की छात्राएं भी कह रहीं है कि महीने में देशप्राची मैडम एक ही दिन आती है। वायरल वीडियो के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो की ibc24 न्यूज चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पौथिया की इंचार्ज प्रधानाध्यापक पुष्पा देवी सचान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
MLA’s teacher wife replaces herself in school with another teacher: लक्ष्य बुंदेलखंड जन सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार भारतवंशी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त एसडीएम विपिन शिवहरे को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विधायक की पत्नी सहायक अध्यापक देशप्राची चक्रवर्ती पर अपने शैक्षणिक स्थान पर दूसरा शिक्षक भेजने का आरोप लगाया है।

Facebook



