तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया पिकअप, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया पिकअप, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, Eight people, including three women and a child die to Accident
Four people died
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना अंतर्गत दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। रविवार की शाम पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More : अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राजीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि एक वाहन (पिकअप) से लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए।
Read More : व्यापमं ने उठाया बड़ा कदम, जमकर हो रही चर्चा, अभ्यर्थियों को होगा फायदा…
पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है। पिकअप वाहन में महिला और पुरुष समेत कुल 26 लोग सवार थे। जिला प्रशासन घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कर रहा है।

Facebook



