CUET 2024: सीयूईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के हाथ से उतरवाए गए कलावे, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप |CUET 2024

CUET 2024: सीयूईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के हाथ से उतरवाए गए कलावे, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

CUET 2024: सीयूईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के हाथ से उतरवाए गए कलावे, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप Common University Entrance Test

Edited By :   Modified Date:  May 15, 2024 / 04:14 PM IST, Published Date : May 15, 2024/4:13 pm IST

शरीक़ सिद्दीकी, मुरादाबाद। CUET 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना इलाके के दिल्ली पब्लिक गोलबल स्कूल में बने CUET परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए छात्रों के द्वारा हाथों में बने हुए कलावे को उतरवाने का आरोप लगया गया है, जिस पर अभिभावकों ने आरोप लगते हुए कहा गया है, ऐसी कोई भी गाइडलाइन नहीं है, जिसको परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं पर लागू कर जा रहा है। तो वहीं, दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के मैनेजर के द्वारा अभिभावकों के द्वारा लगाए गए आरोपी को गलत बताया जा रहा है।

Read more: No Reels in Police Uniform: पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुआ फरमान.. अब वर्दी में रील्स बनाना और वीडियो शेयर करना पड़ेगा महंगा 

दरअसल, मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर CUET की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जहां पर परीक्षा दिलाने के लिए केंद्र पर टीम जिनके द्वारा परीक्षा केंद्र पर आने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले उनके हाथ पर कलवा होने की वजह से रोका गया। यह आरोप छात्रों के अभिभावकों के द्वारा लगाया गया है। अभिभावकों के द्वारा परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए गए।

Read more: Karnataka Crime: एक और नेहा कांड से थर्राया कर्नाटक..! युवती को पहले धमकाया फिर उसके ही घर में दौड़ा-दौड़ा कर की हत्या 

दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के मैनेजर मंसूर सिद्दीकी के द्वारा बताया गया CUET की परीक्षा को लेकर विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा कराने के लिए तमाम टीम में आई हुई है, जिनके द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर दिया गया है, जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरीके से गलत है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो