Moradabad News: देहरादून में भीषण हादसा! पानी में बहे मुरादाबाद के 11 लोग, 6 के शव बरामद
Moradabad News: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में भारी जलभराव के चलते मुरादाबाद के 11 लोग बह गए हैं।मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया है कि अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं
Moradabad News, image source: ANI
- मुख्यमंत्री योगी ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान
- शवों को देहरादून से मुरादाबाद लाने के निर्देश दिए गए
- पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश
मुरादाबाद: Moradabad News, देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में भारी जलभराव के चलते मुरादाबाद के 11 लोग बह गए हैं।मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया है कि अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 2 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। शवों को देहरादून से मुरादाबाद लाने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की गई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना किए गए हैं। इलाके में शोक और दहशत का माहौल हैं। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री योगी ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान
इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश के बाद आई आपदा में जनहानि पर गहरा दुख जताया है। इस आपदा में उत्तर प्रदेश के नागरिकों के भी प्रभावित होने की बात सामने आई है। सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा है कि उत्तराखंड के जनपद देहरादून में टोंस नदी में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई, जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इस घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे के ऐलान के साथ अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि आपदा में मृतकों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “भारी बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। जान-माल का नुकसान भी हुआ है… कल रात जैसे ही इस आपदा की जानकारी मिली, सभी विभाग काम पर लग गए। SDRF, NDRF, हमारे अन्य विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी सभी मौके पर गए… निवासियों… pic.twitter.com/SXesSU4A84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण टोंस नदी पुल के पास सड़क बह गई है। देहरादून-पांवटा राजमार्ग पर यातायात स्थगित है। pic.twitter.com/NeFvgeLHcY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025

Facebook



