PM Modi Birthday: लाखों विद्यालयों और सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी PM मोदी के बचपन की घटना से प्रेरित फिल्म, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होगा प्रदर्शन

Film inspired by PM Modi childhood: प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की घटना से प्रेरित फिल्म सभी विद्यालयों में दिखाई जाएगी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 10:48 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 11:16 PM IST
HIGHLIGHTS
  • PM मोदी के जीवन की एक बाल्यकालीन घटना से प्रेरित फिल्म 
  • फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लघु फिल्मों में से एक

नयी दिल्ली: PM Modi Birthday, स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर आधारित और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म देशभर के लाखों विद्यालयों और कई सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 2018 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘चलो जीते हैं’ 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच विद्यालयों में दिखाई जाएगी। यहां छात्र इसे समाज के ‘गुमनाम नायकों’ — जैसे चौकीदार, सफाईकर्मी, ड्राइवर, चपरासी और अन्य लोगों के साथ देखेंगे, जो समाज के दैनिक जीवन को सुचारू रूप से संचालित करने में चुपचाप योगदान देते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो जाएंगे और इस फिल्म की स्क्रीनिंग उनके जन्मदिन के साथ शुरू हो रही है। यह फिल्म ‘चलो जीते हैं: सेवा का सम्मान’ पहल के तहत प्रदर्शित की जाएगी। इस पहल के अंतर्गत, विद्यालयों और समाज के ‘गुमनाम नायकों’ चौकीदार, सफाई कर्मचारी, चालक, चपरासी और उन अन्य लोग को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

PM मोदी के जीवन की एक बाल्यकालीन घटना से प्रेरित फिल्म

PM Modi Birthday, एक आधिकारिक बयान में बताया गया, “यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की एक बाल्यकालीन घटना से प्रेरित है। यह युवा नारू की कहानी है, जो स्वामी विवेकानंद के दर्शन से गहराई से प्रभावित होकर, उसका अर्थ समझने का प्रयास करता है और अपनी छोटी सी दुनिया में बदलाव लाने का प्रयास करता है।”

फिल्म ‘चलो जीते हैं’, स्वामी विवेकानंद के दर्शन ‘बस वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं’ को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है। इसे 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूरे भारत में पुनः रिलीज किया जा रहा है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित यह फिल्म लाखों विद्यालयों और देश भर के लगभग 500 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, जिनमें पीवीआर आइनॉक्स, सिनेपोलिस, राजहंस और मिराज शामिल हैं।

फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लघु फिल्मों में से एक

यह फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लघु फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले ने किया था और इसे आनंद एल. राय और जैन ने प्रस्तुत किया था।

इस पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विद्यालयों में फिल्म की प्रस्तुति है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फिल्म का संदेश छात्रों तक पहुंचे और उन्हें उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करे।

read more:  Actress Vannu D’Great video: एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल, दूसरे धर्म में रचाई शादी, अब छोड़कर भागा पति, वापस आने की लगा रही गुहार 

read more: Supriya Shrinate Tweet: याराना तुम निभाओ और…’, सुप्रिया श्रीनेत का BJP पर वार, अफरीदी और अनुराग ठाकुर संग तस्वीरों को लेकर उठाए सवाल