बेटे की हत्या के आरोप में मां और एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार
बेटे की हत्या के आरोप में मां और एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने एक किशोर की हत्या के आरोप में उसकी मां और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि महिला मुनेश और उसके पुरुष मित्र को नाबालिग की हत्या के आरोप में मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया। किशोर का शव सोमवार को एक ट्यूबवेल से बरामद किया गया था।
उन्होंने कहा कि पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और उसका एक अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है और उसका बेटा इस संबंध के खिलाफ था,जिसके चलते दोनों ने किशोर की हत्या कर दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं जफर मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



