शाहजहांपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, एक अन्य घायल
शाहजहांपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, एक अन्य घायल
शाहजहांपुर (उप्र), तीन अक्तूबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार दोपहर मंदिर में दर्शन के लिए निकलीं मां-बेटी की एक ट्रक (डंपर) की टक्कर से मौत हो गई जबकि बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) पंकज पंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज दोपहर बाद थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला दलेलगंज की निवासी स्वाति गुप्ता (40) अपनी बेटी आर्या गुप्ता (8) के साथ प्रदीप की बाइक से बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए घर से निकली थीं।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान मंदिर के सामने एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में स्वाति गुप्ता और उनकी बेटी आर्या की डंपर के पहियों के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा प्रदीप घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष

Facebook



