बलिया में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल

बलिया में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल

बलिया में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल
Modified Date: January 24, 2026 / 05:26 pm IST
Published Date: January 24, 2026 5:26 pm IST

बलिया (उप्र) 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश बलिया जिले में शनिवार को सिलेंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घायल को गंभीर स्थिति में वाराणसी ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर शनिवार अपराह्न साढ़े दस बजे सिलेंडर से लदे एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार रवि पासवान (22) की मौत हो गई जबकि मंटू चौधरी (17) गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल किशोर को गंभीर स्थिति में वाराणसी ले जाया गया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना के समय हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा के निवासी दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दवा लेने के लिए बादिलपुर की ओर जा रहे थे।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******