मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 11:03 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 11:03 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार खतौली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नहर रोड पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामाशीष यादव ने बताया कि मृतक की पहचान मुशीर (19) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल रेहान और सुहैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ ने बताया कि यह घटना तब घटी जब पीड़ित दो मोटरसाइकिलों पर यात्रा कर रहे थे और तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। ट्रॉली चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा