Muzaffarnagar Rape News: ‘आती है या वायरल करूं सारे फोटोज…’, 4 सालों तक दलित छात्रा से हवस बुझाता रहा दरोगा, ऐसे हुआ खुलासा

Muzaffarnagar Rape News: 'आती है या वायरल करूं सारे फोटोज...', 4 सालों तक दलित छात्रा से हवस बुझाता रहा दरोगा, ऐसे हुआ खुलासा

Muzaffarnagar Rape News: ‘आती है या वायरल करूं सारे फोटोज…’, 4 सालों तक दलित छात्रा से हवस बुझाता रहा दरोगा, ऐसे हुआ खुलासा

police officer kept the student a victim of lust by threatening her for 4 years

Modified Date: January 9, 2024 / 04:10 pm IST
Published Date: January 9, 2024 4:10 pm IST

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से  खाकी को दागदार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरोगा ने छात्रा को 4 सालों तक अश्लील फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप करता रहा। अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है,  जिसके बाद एसएसपी ने जांच बैठाई है।

Read More: IPS Transfer in UP: एक साथ 6 आईपीएस अफसरों का तबादला, हटाए गए आगरा के पुलिस कमिश्नर, यहां देखें लिस्ट 

पीड़ित दलित युवती के मुताबिक, दरोगा ने युवती के पिता को जेल भेजने की धमकी देकर उसका सालों तक शरीरिक शोषण किया और उसके अश्लील फोटो भी लिए जिसके बाद दरोगा युवती को फोन व मैसेज कर लगातार मिलने के लिए बुलाता रहा। युवती द्वारा मिलने से मना करने पर दरोगा ने लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वो मुज़फ्फरनगर से भोपा थानाक्षेत्र के ग्राम सीकरी की रहने वाली है। वर्ष 2019 में थाना भोपा में सीकरी चौकी पर दरोगा अजय की तैनाती थी। उस समय पीड़िता के पिता और उनके भाई में घर की जमीन को लेकर विवाद हो गया था। उस समय अजय एसआई हमारे घर गांव में आने लगे और मुझ पर गंदी नीयत रखने लगे।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha Schedule: 16 से 22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल देखें यहां 

पीड़िता ने बताया कि एक दिन दरोगा हमारे घर आए तब घर में कोई नहीं था और मुझे जांच के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाकर जंगल के रास्ते से ले गया और मेरा जबरदस्ती रेप किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने उसे धमकी दी, कि तुझे और तेरे परिवार को झूठे मुकदमो में जेल भेज दूंगा। पीड़िता ने बताया कि वो उस वक्त बहुत डर गयी थ और उसने अपने परिवार को कुछ नहीं बताया, उसके बाद जब पीड़िता कालेज जाती थी तो दरोगा उसे रास्ते से जोर जबरदस्ती से उठाकर ले जाया करता था और उसका शारिरिक व मानसिक शोषण करता था।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में