मदरसों में अब आतंकवाद की नहीं ‘राष्ट्रवाद’ की शिक्षा दी जाएगी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को दावा किया कि ‘‘अब मदरसों में आतंकवाद और आतंकवादियों की बात नहीं होगी बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी। 'Nationalism' will now be taught in madarsas: Dharampal Singh

मदरसों में अब आतंकवाद की नहीं ‘राष्ट्रवाद’ की शिक्षा दी जाएगी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का बड़ा बयान

up madarsa board

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: April 2, 2022 6:34 pm IST

बरेली (उप्र) 2 अप्रैल । ‘Nationalism’ taught in madarsas: उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को दावा किया कि ‘‘अब मदरसों में आतंकवाद और आतंकवादियों की बात नहीं होगी बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी।’’ शनिवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मदरसों को हाईटेक किया जाएगा।

‘Nationalism’ taught in madarsas: सिंह ने कहा कि वक्फ और गौशालाओं की जमीनों को माफिया से मुक्त कराया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि वक्फ की करोड़ों की जमीन पर माफिया का कब्ज़ा है, लेकिन अब सर्वे कराकर बुलडोजर चलेगा और माफ‍िया के कब्‍जे से मुक्त जमीन अल्पसंख्यक कल्याण के काम आएगी।

read more: महंगाई की एक और मार | आज से महंगा होगा राजधानी में लो फ्लोर बसों का सफर

 ⁠

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से चर्चा करने के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कराएंगे और जिन-जिन जिलों में गौशालों की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जे कर रखे हैं, उन्हें कब्ज़ा मुक्त कराके चारे की बुवाई करवाएंगे ,जिससे चारे की कमी नहीं रहेगी|

सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार गायों को संरक्षित करने का काम करेगी और प्रदेश की हर न्यायपंचायत में बड़ी गौशालाओं का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों को छुट्टा नहीं रखा जायेगा बल्कि खूंटे से बांधकर रखा जाएगा, गौशालाओं में उन्नत किस्म की दुधारू गायों को भी रखा जायेगा।

पशुधन मंत्री ने कहा कि गौशालाओं में उपलब्ध दूध, गोबर और मूत्र से कई दैनिक उपयोग के उत्पाद तैयार किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक रूप से इतना समृद्ध किया जायेगा जिससे उनके प्रबंधन के लिए बाहरी मदद की जरुरत न पड़े।

read more: आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम | 12 दिनों में 10वीं बर बढ़े तेलों के दाम

छुट्टा जानवरों से होने वाले नुकसान के सवाल पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि सौ प्रतिशत छुट्टा गौ वंश गौशालाओं में होने से किसानों की फसल संरक्षित हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि छुट्टा गौ वंश के लिए किसान भी दोषी हैं क्‍योंकि जब गाय दूध नहीं देती है तो किसान उसे छुट्टा छोड़ देता है और दूध देने पर फिर से बांध लेता है|

उन्होंने कहा कि गाय में पांच द्रव्य पाए जाते हैं, जो कि दूध, दही ,घी, गोबर और मूत्र है। सिंह ने कहा कि गोबर में लक्ष्मी का और मूत्र में गंगा का वास होता है व गोमूत्र से कीटाणु भी नष्ट होते हैं।

आंवला को जिला बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आंवला को जिला बनाने के लिए रिपोर्ट मांग ली है और यहां से नया जिला बनाने की भी रिपोर्ट चली गई है। उल्लेखनीय है कि धर्मपाल सिंह आंवला विधानसभा क्षेत्र से पिछले कई बार से निर्वाचित हो रहे हैं। यह बरेली जिले का तहसील मुख्यालय भी है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com