एनडीपीएस मामले में छह लोगों को 15 साल के कठोर कारावास की सजा |

एनडीपीएस मामले में छह लोगों को 15 साल के कठोर कारावास की सजा

एनडीपीएस मामले में छह लोगों को 15 साल के कठोर कारावास की सजा

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:01 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:01 pm IST

कौशाम्बी (उप्र), 27 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की एक अदालत ने बुधवार को एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के एक मामले में छह लोगों को दोषी ठहराते हुए 15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी शशांक खरे ने बताया कि ‘विशेष अदालत की न्यायाधीश पूर्णिमा प्रांजल ने 2016 के एनडीपीएस मामले में शेषनाथ यादव, अभिनंदन चौबे, रवि यादव, विनीत कुमार जयसवाल, अक्षय कुमार पटेल और मुन्ना यादव को दोषी ठहराते हुये उन्हें 15 साल की सजा सुनाई।’

अदालत ने प्रत्येक दोषी के खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

खरे के अनुसार दोषियों के संबंध में मई 2016 में जिले के पुरामुफ्ती पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। भाषा सं जफर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers