UP Crime Latest News: मामी के साथ जबरदस्ती सेक्स करना चाहता था भांजा, बार-बार परेशान किया तो ठनका माथा, उतारा मौत के घाट

मामी के साथ जबरदस्ती सेक्स करना चाहता था भांजा, Nephew wanted to have forced sex with his aunt, Read Full News

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 11:58 PM IST

UP Crime Latest News. Image Source- IBC24

UP Crime Latest News: जब-जब अस्मत में बात आती है तो महिलाएं रणचंडी बन जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। यहां एक मामी ने अपने भांजे की हत्या कर दी। मामी अपनी भांजे की हरकतों से परेशान थी। जिसके चलते उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात गुरुवार देर शाम की शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात की है। पुलिस ने आरोपी मामा-मामी को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Crime Latest News: इमरान (35 वर्ष) मोहल्ला गंज सादात में अपनी पत्नी, बच्चों व पिता के साथ रहता था। 8 साल पहले इमरान की शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे-दो बेटी और एक बेटा है। इमरान के घर से करीब 50 मीटर दूर उसके मामा जावेद अपनी पत्नी रुखसाना व तीन बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं। जावेद मूलरूप से छतारी के सरभन्ना गांव के रहने वाले हैं। इमरान के परिवारवालों ने बताया कि गुरुवार शाम किसी काम से इमरान अपने जावेद के घर गया था। घर पर उसकी मामी रुखसाना थी। दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। तेज आवाज में बात करके दोनों झगड़ रहे थे कि उसके मामा जावेद भी घर आ गए। बात बढ़ी तो गुस्से में मामी ने पास रखे हथौड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए। हथौड़े के वार से इमरान जमीन पर गिर पड़ा। उधर, झगड़े और चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे। इमरान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। मामा-मामी घर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे, परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गई।

क्या बोली मामी?

UP Crime Latest News: मैंने विरोध किया तो इमरान जबरदस्ती करने लगा। मैंने इज्जत बचाने के लिए बगल में रखे हथौड़े से वार किया। हथौड़ा उसके सिर पर लगा। मेरे शोर मचाने पर उसके मामा भी आ गए। वह सिर पर हथौड़ा लगने से नीचे गिर गया। मैंने उसे जान से नहीं मारा। अपने बचाव में हमला किया तो उसके सिर में लग गया। इसके बाद हम दोनों घर से बाहर आ गए। हालांकि पुलिस अभी इन बयानों पर कुछ भी खुलकर नहीं कह रही और पूरे मामले में जांच के बाद भी निष्कर्ष निकालने की बात कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें : –