New Expressway in UP: उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को दिलाया भरोसा, UP में बनेंगे सात नए एक्सप्रेस वे, कहां से कहां तक..जानें

new expressway in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश का एक-एक जिला आपस में सीधे जुड़ जाएगा।इतना ही नहीं, इनके निर्माण के बाद यूपी के आस पास के पड़ोसी राज्यों से संपर्क भी बेहतर हो सकेगा। इसके साथ ही यूपी के अलग अतल जिलों में भी सफर के दौरान जाम और दुर्घटनाओं से निजात मिल जाएगी।

New Expressway in UP: उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को दिलाया भरोसा, UP में बनेंगे सात नए एक्सप्रेस वे, कहां से कहां तक..जानें
Modified Date: October 28, 2023 / 01:49 pm IST
Published Date: October 28, 2023 1:41 pm IST

रिपोर्टर — वर्णित गुप्ता

New expressway in Uttar Pradesh: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार विकास के मामले में प्रदेश को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में जुटी हुई है। एक तरफ यूपी राम मंदिर निर्माण के साथ इतिहास रचने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपी अब विकास को रफ्तार देने के लिए सात नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी कर रही है। इन नए एक्सप्रेस वे बनने के बाद देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला यूपी एक नया इतिहास रच देगा।

read more:  MP Vidhan Sabha Chunav 2023: इन दो नए चेहरे के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला, जिला बनाने की मांग क्या पहुंचाएगी कांग्रेस को फायदा ?

दरअसल, बीते शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार की ओर से यूपी में होने वाले 7 नए एक्सप्रेस वे के निर्माण से पूरे उत्तर प्रदेश का एक-एक जिला आपस में सीधे जुड़ जाएगा।इतना ही नहीं, इनके निर्माण के बाद यूपी के आस पास के पड़ोसी राज्यों से संपर्क भी बेहतर हो सकेगा। इसके साथ ही यूपी के अलग अतल जिलों में भी सफर के दौरान जाम और दुर्घटनाओं से निजात मिल जाएगी।

 ⁠

अभी उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रे-वे हैं, जिनमें से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के साथ गंगा एक्सप्रेस वे अभी निर्माणाधीन है और इसके निर्माण का काम भी तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश के कुल एक्सप्रेसवे का 37.7 फीसदी एक्सप्रेस-वे अकेले उत्तर प्रदेश में है।

read more: MP Congress Star Campaigner List 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खरगे सहित इन 40 नेताओं को मिली जगह

इन जनपदों को मिलेगी एक्सप्रेस वे की सौगात

1. प्रयागराज से वाराणसी एक्सप्रेस वे जिसली दूरी 110 किलोमीटर होगी।

2. मेरठ से हरिद्वार एक्सप्रेस वे जिसकी दूरी 110 किलोमीटर होगी।

3. शाहजहांपुर बरेली से लेकर रुद्रपुर उत्तराखंड की सीमा तक एक्सप्रेस वे।

4. चित्रकूट से प्रयागराज एक्सप्रेस वे भी बनेगा।

5. झांसी लिंक एन एच – 27 से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे।

6. चित्रकूट से मिर्जापुर तक विंध्य एक्सप्रेस वे

7. लखनऊ से कानपुर तक का एक्सप्रेस वे जिसकी दूरी 63 किलोमीटर होगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com