Nikki Bhati News: सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई थी निक्की भाटी की मौत! पति के चचेरे भाई का बड़ा दावा
Nikki Bhati News: सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई थी निक्की भाटी की मौत! पति के चचेरे भाई का बड़ा दावा
Nikki Bhati News | Photo Credit: IBC24
- निक्की भाटी केस में नया एंगल
- मौत सिलेंडर ब्लास्ट से होने का दावा
- पति विपिन के चचेरे भाई ने लगाया यह दावा
नई दिल्ली: Nikki Bhati News उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड मामले में ताजा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि निक्की की मौत सिलेंडर ब्लास्ट से हुई है।
Nikki Bhati News दरअसल, ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि निक्की के पति विपिन के चचेरे भाई ने किया है।उन्होंने बताया कि निक्की की मौत सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि आग लगते ही निक्की के ससुरालवाले उसे तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल ले गए थे। जहां निक्की को भर्ती कराया गया। इसके बाद अस्पताल को बताया – सिलेंडर फटने से लगी आग थी। इस दावे के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डॉक्टरों के बयानों की मदद से मामले की जांच कर रही है और अस्पताल के डॉक्टर के भी बयान दर्ज करेगी।
क्या हुआ था निक्की के साथ?
बता दें कि 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। आरोप निक्की के पति विपिन, सास दयावती, ससुर सतवीर और जेठ रोहित पर लगे। सास पर तेजाब छिड़कने और विपिन पर आग लगाने के आरोप हैं। निक्की की बहन कंचन ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निक्की के बेटे ने पुलिस को बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने मम्मी के साथ पिता और दादी की हैवानियत का मंजर बयां किया।

Facebook



