उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश जनित घटनाओं में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत
Modified Date: August 6, 2024 / 06:26 am IST
Published Date: August 6, 2024 12:15 am IST

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर बारिश जनित अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गयी। राहत आयुक्‍त कार्यालय से सोमवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि राज्य के सात जिलों में डूबने और सांप के काटने से कुल नौ लोगों की मौत रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे के बीच हुई है।

राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में 3.7 मिमी बारिश हुई।

 ⁠

बयान के अनुसार, एक जून से अब तक राज्य में औसतन 344.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 394.1 मिमी का 87.5 प्रतिशत है।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।