मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में चार बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने यहां बताया कि ये नोटिस मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में शोभित, सपना मित्तल, उमा चौधरी और संगीता नामक बूथ स्तरीय अधिकारियों को जारी किए गये हैं। उनसे तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।
उन्होंने बताया कि ये बीएलओ 18 जनवरी को अपने-अपने ड्यूटी केंद्रों से गैरहाजिर रहे जिससे उन जगहों पर एसआईआर के काम पर बुरा असर पड़ा।
मिश्रा ने बताया कि बीएलओ से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान