सरकारी जमीनों से तत्काल कब्जे हटाएं अधिकारी: योगी आदित्यनाथ
सरकारी जमीनों से तत्काल कब्जे हटाएं अधिकारी: योगी आदित्यनाथ
वाराणसी, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जे हटवाएं।
वाराणसी दौरे में सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों पर लगातार ध्यान देते हुए सरकारी जमीनों से तत्काल अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अफसरों से यह भी कहा कि गरीबों की जमीन कोई भी कब्जा न करने पाए। योगी ने ग्राम पंचायत सचिवालय में सभी आवश्यक कार्यों के निष्पादन समेत निवास, आय, जाति प्रमाण-पत्र वहीं से जारी करने को निर्देशित किया।
भाषा आनंद जोहेब
जोहेब

Facebook



