सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़, परिवहन सुविधा नहीं मिलने पर सरकार पर उठने लगे सवाल
Crowd gathered in UP PET Exam: उत्तर प्रदेश के कई बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार और शनिवार की रात को अराजकता की स्थिति देखने को मिली। राज्य सरकार की एक प्रमुख सेवा भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के अपने परीक्षा केंद्रों से वापस लौटने के कारण यह स्थिति बनी।
Crowd of candidates for government jobs, students raised questions on government due to lack of transport facility
कानपुर। Crowd gathered in UP PET Exam: उत्तर प्रदेश के कई बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार और शनिवार की रात को अराजकता की स्थिति देखने को मिली। राज्य सरकार की एक प्रमुख सेवा भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के अपने परीक्षा केंद्रों से वापस लौटने के कारण यह स्थिति बनी। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) एक योग्यता परीक्षा है। इसमें हासिल अंकों के आधार पर उम्मीदवार राज्य में ग्रुप सी की सरकारी नौकरियों के लिए भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हो जाता है।
दोस्त ने फोटो एडिट कर बनाया अश्लील वीडियो, बौखलाई युवती ने उठाया खौफनाक कदम
PET परीक्षा के दौरान हुई भीड़
Crowd gathered in UP PET Exam: इस साल आज खत्म हुई दो दिवसीय परीक्षा के लिए राज्य भर में 35 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। दक्षिणी यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात में कैमरे में कैद किए गए दृश्यों में उम्मीदवारों से भरे प्लेटफॉर्म दिखाई दे रहे हैं। लोग ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे ने ट्विटर पर विशेष गाड़ियों के संचालन के बारे में सूचना दी है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ की ओर से कहा गया है कि, रेल प्रशासन 16 अक्टूबर को आयोजित हो रही पीईटी परीक्षा के दृष्टिगत अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है। कृपया रेल यात्रा के दौरान संरक्षा नियमों का पालन करें।
रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर,2022 को आयोजित हो रही पी ई टी परीक्षा के अभ्यर्थियों के दृष्टिगत अतिरिक्त विशेष गाड़ियों के संचालन के साथ ही स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
कृपया रेल यात्रा के दौरान संरक्षा नियमों का पालन करें। pic.twitter.com/wTnytUI7jH— North Central Railway (@CPRONCR) October 16, 2022
Statement of Union Education Minister: NEP में बच्चों की औपचारिक शिक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बातें
परीक्षार्थीयों ने उठाए सरकार पर सवाल
Crowd gathered in UP PET Exam: परीक्षा केंद्रों से लौट रहे कई उम्मीदवारों ने बताया कि बस स्टॉप और रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में भीड़भाड़ के कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। वहीं एक उम्मीदवार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था नहीं की थी और कहा, कि “परीक्षा केंद्र इतनी दूर क्यों आवंटित किए गए? और अगर ऐसा था, तो पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई?”
#WATCH उत्तर प्रेदश: मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर UP PET की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/85y9iTymJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022
इस एक्ट्रेस ने ब्रालेट पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट पोज देख आहें भर रहे फैंस
परिवहन की समस्या को बताया फर्जी
Crowd gathered in UP PET Exam: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज बरेली बस स्टैंड पर उम्मीदवारों से बात करते हुए उन्होंने आज शाम को परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्याप्त बसें उपलब्ध कराने का वादा किया। वहीं इस मामले पर कई विपक्षी नेताओं ने वीडियो और तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा है कि उम्मीदवारों के सामने आई समस्याओं और अराजकता की स्थिति के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है। इसी बीट सरकार ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित और विपक्षी नेताओं द्वारा ट्वीट किए जा रहे कई वीडियो फर्जी हैं और परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की जा रही है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



