UP News: एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, इस जगह पर बिछी पटरियों पर रखा था पाइप, लोको पायलट की सूझबूझ से ऐसे टला हादसा
एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, इस जगह पर बिछी पटरियों पर रखा था पाइप, Once again conspiracy to overturn train, pipe was kept on tracks at this place
UP News. Image Source-IBC24
- अज्ञात तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर 10 फुट लंबा पाइप रख दिया।
- समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन चालक ने संभावित दुर्घटना से बचाया।
- GRP और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की पहचान की जा रही है।
मुजफ्फरनगर: UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में बलवा गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर रलवे लाइन पर अराजक तत्वों ने 10 फुट लंबा लोहे का पाइप रख दिया। सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के चालक की मुस्तैदी की वजह से हादसा टल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
UP News: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी चंद्रवीर सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के चालक ने पटरी पर लोहे का पाइप रखा देखकर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई और हादसा टल गया। सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”कुछ अज्ञात बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे का पाइप रख दिया था। ट्रेन चालक की सतर्कता से दुर्घटना टल गई।’
Read More : Stock Split News: 5 हिस्सों में टूटेगा यह शेयर, 5 जून की रिकॉर्ड डेट से पहले कर लें ये तैयारी
शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामसेवक ने घटनास्थल का दौरा किया। औपचारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से रेलगाड़ियों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित हुई। हालांकि पटरी से पाइप हटाने और सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण के बाद रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया।

Facebook



